मीरांपुर-ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शैलपुत्री एवं सरस्वती की आराधना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कक्षा नर्सरी, एल.के.जी. एवं यू.के.जी. से क्रमश: अशर, ऋषिक, तनिशा रानी, अद्विक सिडाना, अफसा, आरुष आलम, श्रेया गुर्जर, कनक चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा एक से अवि वर्मा एवं उत्कर्ष सैनी, कक्षा दो से नुवान नंदवानी एवं अरहान खान, कक्षा तीन से वेदांशी सिंघल एवं भानु प्रताप, कक्षा चार से जुमाना एवं कुंज, कक्षा पाँच से अर्पण भारद्वाज एवं माधव नामदेव, कक्षा छ: से आद्य काम्बोज एवं अनमोल, कक्षा सात से अवनी धीमान एवं ऋषिका सिंह, कक्षा आठ से आराध्य गुप्ता एवं अनन्या सिंह, कक्षा नौ से वानी एवं निहारिका, कक्षा ग्यारह विज्ञान वर्ग-अ से मोहम्मद असद, वर्ग-ब से श्रेया गुप्ता एवं कक्षा ग्यारह वाणिज्य वर्ग से आरध्या एवं पावनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का गौरव बढ़ाया ।
कक्षा 5 से प्रणव धीमान, कक्षा 6 से प्लाक्षा मल्होत्रा, हनी सिंह, जसमीत, आरध्या चौधरी, कक्षा 8 से नबिया, यशी गोयल, आरध्या गुप्ता, कक्षा 9 से अलिश्बा अंसारी, गुरमन कौर, आदित्य कपासिया, रिया रानी ने शैक्षिक सत्र 2024-25 मैं शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए कीर्तिमान स्थापित किया एवं विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किया ।
प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी के साथ परिश्रम करने से कामयाबी के सपने पूर्ण होते हैं । कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण नहीं होता है, हमें स्वयं से प्रतिस्पर्धा करते हुए सदैव उन्नति एवं नैतिक एवं बौद्धिक विकास की ओर अग्रसर रहना चाहिए ।
चेयरमैन बी पी सिंह, निदेशक रोहित कुमार एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । सत्र 2024-25 के सफलतापूर्वक समापन पर समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गई । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
