सिकंदराबाद – प्रकृति फाउंडेशन द्वारा कला और साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए तीस साहित्यकारों को ‘बेस्ट राईटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
11 फरवरी को प्रकृति फाउंडेशन, मेरठ की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जे०एस कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती को साहित्य के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों हेतु उन्हें प्रतीक चिन्ह, प्रमाण-पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर ‘बेस्ट राईटर ऑफ द ईयर अॅवार्ड’ से अलंकृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा पुरस्कृत लेखिका डॉक्टर ममता नौगरैया रही | समारोह की अध्यक्षता उ0प्र0 सरकार द्वारा सम्मानित प्रोफेसर मीना यादव ने की एवं संचालन मुकेश नादान ने किया | इस अवसर पर समारोह में कवि सुमनेश सुमन, डॉ० रामगोपाल भारतीय, चन्द्रशेखर
मयूर, सत्यपाल सत्यम, उमेश वर्मा, निशा वर्मा, कैप्टन सी0पी0 आशीष अग्रवाल, डॉ० सुबोध गर्ग, पूर्व कमिश्नर आर०के० भटनागर, चरणसिंह स्वामी आदि उपस्थित रहे|