एम आर झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में डा. सज्जन कुमार ने प्राचार्य का कार्यभार संभाला

ऐलनाबाद (एम पी भार्गव): स्थानीय एम आर झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में आज डा. सज्जन कुमार ने प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाल लिया। महाविद्यालय पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कालेज परिवार ने उन्हें बुक्के और फूलमालाओं से सम्मानित किया, जबकि छात्रों ने ड्रम ताल के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य पद की जिम्मेदारी की जानकारी
महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह के अनुसार, डा. भूषण मोंगा की सेवानिवृत्ति के बाद प्राचार्य का पद रिक्त था, और डा. अमनप्रीत कौर के पास चार्ज था। इसके बाद प्रो. रामकुमार जांगड़ा ने महाविद्यालय का नेतृत्व किया। अब उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा डा. सज्जन कुमार को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

प्राचार्य डा. सज्जन कुमार का संदेश
कार्यभार संभालने के बाद, डा. सज्जन कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के विकास का पहिया सभी के सहयोग से निरंतर चलता रहेगा और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर डा. महेंद्र प्रदीप, डा. रविंद्र पुरी, डा. संदीप गोयल, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी प्रो. रामकुमार जांगड़ा, डा. बी एस भोला, डा. विक्रम बंसल, डा. भूषण मोंगा, डा. जीतराम शर्मा, डा. अविनाश कंबोज, डा. सूबे सिंह, डा. हरविंदर सिंह, डा. नवीन मकड़, डा. गुरनाम सिंह, डा. कृष्ण गोपाल, डा. बलदेव सिंह, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, अनिता बराड़ भोला, सुमनलता, प्रो. प्रीति मोंगा, प्रो. मीत, प्रो. मंजू मेहता, प्रो. इंदिरा, प्रो. दीपाली, डा. अमनप्रीत कौर, श्री दिलीप सिंह, कुलजीत कौर, डा. सुगन सिंह, डा. जोगिंद्र सिंह, प्रो. सुरेश कुमारी, डा. साधा सिंह, प्रो. सावन कुमार, प्रो. राजेश, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. राजवीर और अन्य गणमान्य व्यक्ति और गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.