डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर में किया सिंचाई विभाग के कार्यों का निरीक्षण

आज  डॉ मंजू शिवाच ने अपने विधानसभा क्षेत्र मोदीनगर में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ मंजू शिवाच ने रजवाहा भोला पर नहर सेवा मार्ग के नवीनीकरण के कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद तिबड़ा माइनर और मछरी माइनर की सफाई कार्यों का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर स्थानीय कृषकों से बातचीत किया। किसानों ने डॉ मंजू शिवाच  को आश्वस्त किया कि  मुख्यमंत्री  और मंत्री  , जल शक्ति विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं से वे पूरी तरह लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग की बदौलत मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की सभी नहरों के टेल भाग तक पानी सुचारू रूप से पहुंच रहा है। इस सुविधा के लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय मंत्री जी, जल शक्ति विभाग, और सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

इससे यह स्पष्ट होता है कि मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के किसान जल शक्ति विभाग की योजनाओं से प्रसन्न हैं। सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होने से किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल है।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रमोद, एसडीओ देवेंद्र जी, जेई बृजराज, अमित चौधरी, करणवीर सिंह, संजय भदौला, नीरज सांगवान, हिमांशु थापर, अनुज त्यागी, सतीश बखरवा आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.