प्राचीन शिव मंदिर में स्वच्छता सेवा कर श्रमदान किया : बीएल वर्मा
500 बर्षों बाद श्रीरामलला अपने घर मे विराजमान होंगे :बीएल वर्मा
बदायूँ । भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मकर संक्रांति 14 जनवरी से 22 जनवरी देवस्थानों- तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया जा रहा, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने उझानी के पुरानी मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में स्वच्छता सेवा कर श्रमदान किया और जिले में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने देव स्थानों व तीर्थ स्थलों पर श्रमदान किया।
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देवस्थानों- तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई हेतु श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाए जा रहा है, उन्होंने कहा कि 500 वर्षों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा, पूरा देश राममय है और उत्साहित है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे। कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अपने दिव्य-भव्य महल में विराजमान होंगे। 22 जनवरी का दिन पूरे विश्व में दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा।