डॉक्टर पर किशोर का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, साेसाइटी में हंगामा, विश्व हिंदू परिषद् ने लिया संज्ञान

 

दिल्ली से सटे फरीदबाद में एक किशोर का धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। इस मामले के खुलासे पर विश्व हिंदू परिषद् के सदस्याें परिवार से मुलाकात की। आरोप है कि किशोर को तमाम तरह की बातें समझाकर उसे फंसाया गया। पीड़ित परिवार ने इस मामले में फरीदाबाद पुलिस को शिकायत भी दी है।

ग्रेटर फरीदाबाद की एक सोसायटी में रविवार को एक डॉक्टर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए लोगों ने खूब हंगामा किया, फिर सभी बीपीटीपी थाने पहुंच गए। एक परिवार के सदस्यों का कहना है कि आरोपी ने उनके किशोर बेटे को कई संगठनों से जोड़ लिया है, जिससे उसके व्यवहार में कई अप्रत्याशित बदलाव आ रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी का परिवार सोसायटी में रहता है। 2022 में डॉक्टर ने 16 साल के किशोर को अपने जाल में फंसा लिया था। वह उसे जिम में मिलता था और अपने समुदाय के बारे में बताता था। आरोप है कि किशोर को जन्नत मिलने और 72 हूरों का सपना दिखाया कर उसे फंसाया।

परिवार गुड़गांव हुआ शिफ्ट
जनवरी 2023 में किशोर और उसके माता-पिता गुड़गांव शिफ्ट हो गए। किशोर अपने पैरंट्स का इकलौता बेटा है और 12वीं पास करके अब दिल्ली से बीबीए कर रहा है। पीड़ित पैरंट्स का कहना है कि छह महीने पहले उन्हें अपने बेटे की गतिविधि का पता चल गया था। उन्होंने उसे समझाया गया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं दिखा। रविवार को परिवार के लोग फरीदाबाद की संबंधित सोसायटी पहुंचे और आरोपी के परिवार से इस बारे में बात कर डॉक्टर को समझाने को कहा, लेकिन उसके परिजनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे लोगों में रोष बन गया और खूब खरी-खोटी सुनाई।

अभी यूके में है डॉक्टर
इन दिनों डॉक्टर यूके में है। पीड़ित परिजनों के मुताबिक आरोपी ने उनके बेटे को कई संगठनों से जोड़ दिया है, जिससे वह खूंखार होता जा रहा है। वही इस बारे में पता चलते ही विश्व हिंदू परिषद की ओर से पंकज जैन अपने साथियों के साथ बीपीटीपी थाने पहुंच गए हैं। पंकज जैन का कहना है कि किशोर को इस कदर उग्र कर दिया गया है कि वह किसी की भी जान ले सकता है। थाना प्रभारी श्रीभगवान का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। लड़के का पिता को थाने बुलाया गया हैं, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.