सड़कों पर सामान बिल्कुल न फैलायें सुगम आवागमन से बढ़ेगा व्यापार – शैलेन्द्र शर्मा

रामपुर: बाज़ार सफ़दर गंज स्थित चम्पा धर्मशाला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें व्यापारी समाज को आ रही परेशानी और कठिनाइयों के संबंध में खुलकर चर्चा हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने और संचालन ज़िला महामंत्री शाहिद शम्सी ने किया।
एक स्वर में व्यापार मंडल की व्यापारी समाज से अपील है कि बाजारों में कतई अतिक्रमण न करें व्यापार मंडल अतिक्रमण करने वालों के साथ नहीं है। सार्वजनिक मार्ग पर अपनी दुकान का कोई भी माल न लगाएं इस से ग्राहक और जनता को कठिनाई होती है तथा ऐसे बाजारों में ग्राहक भी आने से कतराने लगता है।
व्यापार मंडल व्यापारी समाज से यह भी अपील करता है कि इस त्योहारी सीजन में बाजारों में चहल पहल रौनक और अधिक बढ़ेगी तथा सड़कों पर सामान के फैलावे के अस्थायी अतिक्रमण के कारण आवागमन में लोगों को संभावित परेशानी के मद्देनजर लोग सुगमतापूर्वक बाज़ारों में आने जाने से परहेज करेंगे इससे व्यापार विपरीत रूप से प्रभावित होगा और समाज का नुकसान होगा।
सरकारी नाली पर कोई भी स्थाई निर्माण न करें ना ही उस पर काउंटर आदि रखें सरकारी नाली पर फोल्डिंग स्लैब ही डालें जिस से नाली की सफाई आसानी से हो सके। सड़कों पर बाहर की ओर अपने माल की टंगाई भी अपनी सीमा में ही करें जिससे किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
व्यापार मंडल आप लोगों से यह भी अपील करता है कृपया नकली और मिलावटी माल किसी दशा में ना बेचें सिर्फ बढ़िया क्वालिटी का सामान ही बेचें। अपनी दुकानों पर तथा सड़क की ओर यथा संभव अधिक से अधिक सीसी टीवी कैमरे लगाएं रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखें जिससे आपको स्वयं भी लाभ मिलेगा तथा होने वाली दुर्घटनाओं का भी खुलासा हो सकेगा।
जैसा कि सबको मालूम ही है आजकल साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है और साइबर फ्रॉड से बचने का एकमात्र इलाज जागरूकता है।
पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर वर्कशॉप और गोष्ठियां कर जानकारी दी जाती है जागरूक रहें किसी भी डर और लालच के चक्कर में ना आएं कोई भी वारदात होने पर तुरंत हमारे माध्यम से अथवा सीधे साइबर क्राइम ब्रांच से संपर्क करें। यातायात के नियमों का पालन करें आपकी जान बहुत कीमती है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आपके सुख दुख में आपके साथ हर समय मजबूती से खड़ा है किसी भी घटना या दुर्घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत व्यापार मंडल हेल्पलाइन 9412252820 पर संपर्क करें। मीटिंग में तय किया गया कि उक्त आशय का एक पेम्फलेट छपवाकर व्यापार मंडल द्वारा बाजारों में भ्रमण कर दुकान दुकान जाकर बांट कर अपील की जाएगी और जल्दी इस संबंध में व्यापारी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा जिला महामंत्री शाहिद शमसी नगर अध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान जिला युवा अध्यक्ष अवतार सिंह नगर महामंत्री जगन्नाथ चावला युवा जिला महामंत्री शकेब शमसी प्रदीप खंडेलवाल पुष्कर अग्रवाल धीरज सिंघल संजीव कपूर, हारिस शम्सी, मुराद खां, नईम अली, बिलाल शमसी राम गुप्ता हरीश अरोड़ा उजैर अहमद आदि मौजूद रहे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.