विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु डीएम ने शुरू की खंडवार समीक्षा, निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दिन सूचना दें अधिकारी

बदायूँ: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जनपद में विद्युत आपूर्ति में सुधार और विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विद्युत वितरण खंडवार समीक्षा का आयोजन शुरू किया है। आज शिविर कार्यालय में विद्युत वितरण खंड प्रथम की समीक्षा के दौरान, उन्होंने जर्जर तारों और खराब ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने के लिए निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय के भीतर बदलने की आवश्यकता है। शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 78 घंटे के भीतर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने का भी निर्देश दिया और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दिन सूचना देने को कहा।

जिलाधिकारी ने बरसात के मौसम के दौरान विद्युत पोल पर करंट ना आने के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही और अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने लाइन लॉस को कम करने के लिए फीडर को चिन्हित करते हुए प्रवर्तन की कार्रवाई करने का भी सुझाव दिया।

इस बैठक में उप जिलाधिकारी सदर एस.पी. वर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत अखिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम संजीव कुमार, उपखंड अधिकारी पनवड़िया व कोतवाली सुमित कुमार, और उपखंड अधिकारी नवादा पूरन सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.