डीएम निधि श्रीवास्तव ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली
प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण पोटली वितरण
बदायूँ: प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन क्षय रोग अभियान के तहत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने अपने गोद लिए हुए चार क्षय रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली की छठवीं किट प्रदान की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्षय रोगियों को समय से टी.बी. की दवा उपलब्ध हो और वे अपनी पूरी दवा 6 महीने तक नियमित रूप से लें।
दवा और पोषण के प्रति जागरूकता
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि दवा के दौरान प्रत्येक क्षय रोगी को प्रतिमाह 1000 रुपये की धनराशि डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खाते में समय पर पहुंचाई जाएगी, ताकि मरीज पोषणयुक्त आहार प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि 2 महीने और 6 महीने के अंतराल पर मरीज का फॉलोअप करवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि उनकी हालत पर निगरानी रखी जा सके।
भारत सरकार की पहल और अपील
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार टी.बी. के सभी मरीजों को पोषण हेतु 1000 रुपये प्रतिमाह प्रदान करती है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारियों और अधिकारियों से अपील की कि वे क्षय रोगियों को स्वेच्छा से गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध कराएं और उनके उपचार और फॉलोअप की जिम्मेदारी लें।
टी.बी. चैंपियंस से अपील
निधि श्रीवास्तव ने टी.बी. के मरीजों से भी अपील की कि वे ठीक होने के बाद टी.बी. चैंपियन के रूप में अन्य क्षय रोगियों को जागरूक करें और उन्हें बताएं कि कैसे सरकारी अस्पतालों से इलाज प्राप्त करके और सरकार द्वारा दिए गए 1000 रुपये प्रतिमाह के पोषण भत्ते से वे पूर्ण रूप से ठीक हो सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर डॉ. विनेश कुमार, सुदेश सक्सेना, सूरजपाल सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।