डीएम जोगिन्दर सिंह ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नवीन मंडी परिसर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत रामपुर शहर स्थित नवीन मंडी परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए निर्धारित परिसर, ईवीएम सुरक्षित करने के लिए निर्धारित कमरे, कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु निर्धारित हाल सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नवीन मंडी परिसर में क्षतिग्रस्त टीनशैड और अन्य छुटपुट कमियों को दुरुस्त कराने के संबंध में निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।