रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने नगर पंचायत शाहबाद में पहुंचकर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और अधिशासी अधिकारी द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जनपद में शासकीय संपत्ति को कब्जा मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत किया गया था।
कब्जा मुक्त भूमि पर विकास कार्य के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शाहबाद नगर पंचायत की शासकीय भूमि, जिस पर लंबे समय से भू-माफियाओं का कब्जा था, को अब कब्जा मुक्त कराया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस भूमि को तत्काल सुरक्षित किया जाए और वहां दुकानों का निर्माण, स्वनिधि गलियारा, आदि का निर्माण कर नगर पंचायत की आय में वृद्धि की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने शासकीय भूमि पर प्लांटर और वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी दिए।
कब्जा मुक्त भूमि का रजिस्टर बनवाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को आदेश दिए कि नगर पंचायत में शासकीय संपत्ति का एक रजिस्टर तैयार किया जाए और कब्जा मुक्त कराई गई भूमि का इंद्राज किया जाए। इसके अलावा, एसडीएम शाहबाद को सम्पत्ति रजिस्टर का सत्यापन करने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने इस अभियान को निरंतर जारी रखने के भी निर्देश दिए।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.