डीएम ने बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की टेबलेट खिलाकर किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ

बदायूँ: 10 फरवरी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को मदर एथीना स्कूल निकट मण्डी समिति ककराला रोड़ बदायूँ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की टेबलेट खिलाकर किया गया। जनपद में 1877200 बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष कृमि मुक्ति दिवस पर 1511729 बच्चों को एल्बेन्डाजॉल टेबलेट का सेवन कराया गया।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव हेतु एल्बेन्डाजॉल टेबलेट का सेवन करने व अपने आस-पास साफ-सफाई रखने व अन्य बच्चों को भी कृमि संक्रमण की दवा खिलाने हेतु जागरुक कर स्वस्थ भविष्य का संदेश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्र ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों, किशोर व किशोरियों में कुपोषण एवं खून में कमी होती है जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। यह दवा वर्ष में 02 बार 01-19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों किशोर किशोरियों को खिलायी जाती है।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों एवं किशोर व किशोरियों को कृमि नियंत्रण की गोली (चबाने वाली) सभी सरकारी व सहायता प्राप्त/प्राइवेट विद्यालयों, मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। जो बच्चो सोमवार को किन्ही कारणों से गोली का सेवन करने से छूट गये हैं, उन्हें 14 फरवरी 2025 को मॉप-अप दिवस पर गोली खिलायी जायेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है। उन्होंने बताया कि खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, आस-पास सफाई रखें, साफ पानी से फल व सब्जियाँ धोएं, हमेशा साफ पानी पियें, खाने को ढक कर रखें, नाखून साफ और छोटे रखें, जूते व चप्पल पहनें, हाथ साबुन से धोएं, विशेषकर खाने से पहले और शौंच के बाद अवश्य हाथ धोएं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्र, नोडल अधिकारी आरकेएसके, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीसीपीएम, अर्बन हैल्थ कोर्डिनेटर, जिला कन्सलटेन्ट आरकेएसके, जिला समन्वयक एविडेंस एक्शन, स्कूल की प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.