बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने स्पोर्टस स्टेडियम में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर स्वर्गीय ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूली खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय जाना था। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को अपनी ओर से स्पोर्ट्स किट्स आदि देने के लिए भी कहा था। जिलाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में 15 स्कूली खिलाड़ियों को अपनी ओर से स्पोर्ट्स किट्स भेंट की।
जिलाधिकारी ने चंद्रिका इंटर कॉलेज, उत्तर प्रदेश विद्यालय बहेड़ी, वनस्थली इंटर कॉलेज, एस0के0 इंटर कॉलेज के 15 स्कूली खिलाड़ियों को अपनी ओर से स्पोर्टस किट्स भेंट की। स्पोर्टस किट्स में शाइन पैड, टी शर्ट, जूते, मोेजे, शाटर्स आदि हैं। जिलाधिकारी के हाथों से स्पोर्टस किट्स प्राप्त करने वालों में सौरभ, शिवम, आदित्य, लकी, मयंक, राजा, विवेेक, शिवम, करन, वरुण, यश, अभिषेक, प्रवेश, अतुल व देवेश हैं।
इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया सहित अन्य अधिकारी व स्कूली खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।