डीएम ने बच्चों को दीपावली के उपहार बांटे, दिया सुरक्षित और उत्साहपूर्ण त्योहार मनाने का संदेश

बदायूँ: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार की शाम अपने आवास पर लगभग 50 बच्चों को दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाई, पटाखे, पेंसिल बॉक्स और अन्य सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की। डीएम ने बच्चों से उनके सपनों और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

जिलाधिकारी ने बच्चों से कविताएँ और गीत भी सुने और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे खूब मेहनत से पढ़ाई करें और अपने अभिभावकों के साथ जनपद का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों को दिवाली सुरक्षित रूप से मनाने का संदेश देते हुए कहा कि पटाखे अपने अभिभावकों की उपस्थिति में खुले स्थान पर ही जलाएँ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार, डिप्टी कलेक्टर कल्पना जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर नम्रता शर्मा, और जिला राजस्व अधिकारी प्रबर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.