रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने तहसील मिलक के ग्राम पंचायत एचौरा में ग्राम के मुख्य द्वार पर लगाए गए प्लांटर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में स्थापित की गई पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया और पेयजल की आपूर्ति घर घर तक की जा रही है, इसकी स्थिति से भी अवगत हुए।
ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों के सहयोग से श्मशान घाट के पास अमरूद की बगिया की स्थापना की गयी, जिसकी प्रशंसा जिलाधिकारी ने की।
जिलाधिकारी ने गांव में स्थित तालाब में गंदगी पाए जाने पर उसके नियमित रूप से साफ-सफाई के निर्देश एसडीएम व खंड विकास अधिकारी मिलक को दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ तहसील मिलक के ग्राम पंचायत परम में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया। गौशाला में साफ-सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था ठीक पाई गई।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में गौशाला में 211 गोवर्धन संरक्षित हैं। गौशाला में हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था पायी गयी। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला में सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाए रखें और साप्ताहिक रूप से गौशाला का निरीक्षण अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत परम में परमधाम के नाम से नवनिर्मित चौकी का शिलान्यास किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चौकी के स्थापित होने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुदृढ़ होगी। स्थानीय लोगों को शिकायत दर्ज करने में आसानी होगी। जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और पुलिस द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीम मिल्क सुनील कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मिलक धीरेंद्र पाल सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
