ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस ने स्वतः संज्ञान लिया
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन पर कार्य कर रही संगठन डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के विरुद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में याचिका दायर की गई है।
डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस की याचिका पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को दर्ज कर लिया है। संगठन ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को इस मामले में नोटिस जारी करने की मांग की है और सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।
मामला गंभीर होने के कारण संगठन ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और शीघ्र जांच की आवश्यकता पर जोर दिया है, जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जा सके।