झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को उपहार देकर मनाया दीपावली पर्व , बांटी खुशियां

सिकन्दराबाद। भारत(india) पर्वो का देश है , जहां सभी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाएं जाते है। जिसमे विशेषकर दीपावली(deepawali) का पर्व देश के साथ-साथ विदेशों में भारतीय लोग बड़े हर्षोल्लास साथ मानते है।

इसी श्रंखला में यूपी के सिकन्दराबाद (sikandarabaad) दीपावली पर्व से पूर्व नगर के बीडीएस कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक वीरेन्द्र साहनी के नेतृत्व में बीडीएस(BDS) एवं बीबीसी(BBC) कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने अपनी छोटी सी बचत से पैसे इकट्ठा करके रेलवे रोड पर झुग्गी-झोपड़ी में रह कर कठिन जीवन व्यतीत करने वाले गरीब बच्चों एवं उनके परिवारों को दीपावली पर्व के पावन अवसर पर उन्हें फुलझड़ी , मिठाईया, जूते , कपड़े और घर के जरूरत का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया।

उपहार पाकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों के चेहरे खिल-खिला उठे। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इस पर्व को पूर्ण रूप से मनाने में सक्षम नही होते है। ऐसे में सक्षम लोगो को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि खुशियां बाटने से घटती नही बल्कि बढ़ती है। छात्राओ द्वारा की गई पहल की चारो ओर भूरी-भूरी प्रंशसा हो रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.