रामपुर : खेल और शिक्षा के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर
प्रतियोगिता का उद्घाटन और शुभारंभ
रामपुर के फिजिकल कॉलेज के मैदान, महात्मा गांधी स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों की एकदिवसीय मंडलीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जिलों—रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल और मुरादाबाद—के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर नगर विधायक आकाश सक्सेना ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर एडी बेसिक मुरादाबाद श्री बुद्ध प्रिय सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह और डायट प्राचार्य श्रीमती नीलम रानी टम्टा भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान के संदेश
विधायक आकाश सक्सेना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा में निखारने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में मदद करते हैं।
विजेता और उपविजेता का सम्मान
प्रतियोगिता के शाम के सत्र में उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने रामपुर को विजेता ट्रॉफी और बिजनौर को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि खेल अनुशासन और सफलता का आधार है और ये हमें जीवन में सफलता दिलाने में मदद करते हैं। उन्होंने खेलों को प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट से जोड़ते हुए इसकी महत्ता पर बल दिया।
अन्य प्रमुख वक्ताओं के विचार
मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि जीत और हार दोनों ही जीवन का हिस्सा हैं, और हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं, डायट प्राचार्य नीलम रानी टम्टा ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका भी हैं।
प्रतियोगिता के परिणाम
रामपुर ने कुल 220 अंक प्राप्त किए और विजेता बना, जबकि बिजनौर ने 152 अंक हासिल कर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
स्मृति चिन्ह और अन्य उपस्थिति
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष रविंदर गंगवार, विपेन्द्र गंगवार, और चिरंजीव गुड्डू ने कृषि राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। साथ ही, अन्य प्रमुख अधिकारी और शिक्षकगण भी उपस्थित थे।