अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न

एडीएम प्रशासन ने सुनीं भूतपूर्व सैनिकों की समस्यायें, त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभामार में सम्पन्न हुई।
बैठक में लगभग 28 पूर्व सैनिक/आश्रित उपस्थित थे। भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने सुना व उनकी समस्याओं के त्वरित कार्यवाही एवं निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, सेठ कर्नल एकज नैथानी, अ.प्रा. के द्वारा किया गया। बैठक में जनपद स्तर पर श्री बलराज सिंह, एसीआई जिला उद्योग केन्द्र रामपुर श्री एमएम प्रसाद, एलडीएमा, जिला लीड बैंक तथा श्री भूपेन्द्र सिंह डीवी०आईएको, जिला ग्रामोद्योग मौजूद रहे।
बैठक में जनपद के पूर्व सैनिक श्री अशोक कुमार सक्सेना श्री सन्तोष कुमार ठाकुर, श्री एएन खान, श्री इन्द्र प्रसाद, श्री मेवा सिंह, श्री सुरजीत सिंह, श्री राजवंशी वादर श्री राजीव कुमार रोहेला श्री धर्मपाल सिंह, श्री धर्मपाल सिंह, श्री अलाउद्‌दीन खान श्री मोहन लाल गंगवार, श्री नत्थू श्री रक्षपाल सिंह, श्री ब्रिजेश कुमार श्री सत्यपाल, तथा श्री माजिद हुसैन के द्वारा अपनी विभिन्न व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा की गयी और अन्य पूर्व सैनिकों के द्वारा पूर्व सैनिकों/आश्रितों के कल्याणार्थ विभिन्न विषयों पर उच्च अधिकारियों से चर्चा की गयी।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय, रामपुर से कार्यक्रम में श्रीमती प्रमा, का सहाय श्री बिमल कुमार कर राहा, श्रीमती गीता देवी, श्री अंकित कटारिया, श्री बाबू राम, के द्वारा बैठक का कार्यभार/व्यवस्था की गयी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.