रामपुर: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रामपुर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने अपनी कोर कमेटी के साथ वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डूंगरपुर बिजली घर का दौरा किया। वहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि कोई भी बिजली कर्मचारी या बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था।
शैलेंद्र शर्मा ने कहा, “हम इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर तुरंत यहां पहुंचे हैं, जिसमें बिजली कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से उपभोक्ताओं को फंसाने और जुर्माना लगाने के नाम पर पैसे की वसूली का मामला सामने आया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बिजली के तार को गलत तरीके से उपभोक्ता के घर से जोड़कर, उसका वीडियो बनाकर उत्पीड़न किया जा रहा है, जो बहुत ही निंदनीय है।”
उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस मौके पर जिला महामंत्री शाहिद शम्सी, नगर अध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान, मीडिया प्रभारी हारिस शम्सी, पुष्कर अग्रवाल, उज्जैर अहमद, वाजिद अली, नजमी खान, सुदेश यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने इस मामले पर अपनी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।