रामपुर में जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने घर-घर संपर्क अभियान का किया शुभारंभ

रामपुर, लखीमपुर: तहसील मिलक के ग्राम लखीमपुर में आज जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे गांव में घूमकर जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से मुलाकात की।

जनसंपर्क अभियान के दौरान हरीश गंगवार ने उत्तर प्रदेश सरकार की बीते 8 वर्षों की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सरकार की योजनाओं जैसे राशन वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन और आयुष्मान कार्ड के लाभ को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक लिया।

इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचेगा और यदि किसी को कोई समस्या हो रही है, तो उसे शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील भी की।

इस अवसर पर उनके साथ टेकचंद गंगवार, नीतीश कुमार, बंटी गंगवार, गुलजारीलाल गंगवार, प्रकाश गंगवार, विनोद गंगवार, राजीव कुमार, वीरू गंगवार, सत प्रकाश कुमार, अजय बाबू गंगवार, नंदकिशोर गंगवार, वीरपाल कुमार, योगेंद्र गंगवार, देवराज गंगवार, अमित गंगवार, मुकेश कुमार, दुर्गेश गंगवार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.