रामपुर में जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने किया घर-घर संपर्क अभियान

रामपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने आज अगपुर रोड, सिविल लाइंस, रामपुर नगर में घर-घर संपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर पिछले 8 वर्षों से उत्तर प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। इस दौरान उनके साथ जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष जगपाल यादव, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष अनु सक्सेना, अजय बाबू गंगवार, अनुज भारद्वाज, श्रेयांश भारद्वाज, विवेक बिश्नोई, दिनेश शर्मा, योगेंद्र गंगवार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके बाद जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ग्राम खानपुर जदीद, तहसील मिलक पहुंचे, जहां उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से बातचीत कर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे सोलर पैनल योजना, किसान सब्सिडी, एमएसपी दरों में बढ़ोतरी, प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और गांव-गांव में सड़क निर्माण कर यातायात को सुगम बनाया गया है।

जनसंपर्क के दौरान हरीश गंगवार ने किसानों से उनकी समस्याएं भी जानीं और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा। उन्होंने लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

इस अभियान में टेकचंद गंगवार, देवकरण गंगवार, भागीरथ गंगवार, सत्य प्रकाश कुमार, राजीव गंगवार, सीताराम सागर, भोपाराम मौर्य, योगराज कश्यप, कृष्णपाल गंगवार, हरपाल गंगवार, रघुवीर सिंह, परमेश्वरी लाल, जगलाल, नीतीश कुमार, शांति स्वरूप यदुवंशी, देवराज गंगवार, अमित गंगवार, मुकेश कुमार, दुर्गेश गंगवार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.