ऐलनाबाद/सिरसा: जिला पुलिस की मेडिकल नशा बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई, कार से 2 लाख 70 हजार नशीली गोलियां बरामद

ऐलनाबाद/सिरसा : सिरसा जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों और मेडिकल नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान सिरसा पुलिस ने शहर के हरि विष्णु कालोनी क्षेत्र से एक कार में करीब 2 लाख 70 हजार नशीली गोलियों का जखीरा बरामद किया।

गाड़ी से बरामद नशीली गोलियां और कैप्सूल

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ी नंबर एच आर 70-2929 को पकड़ा। गाड़ी के चालक मंगत सिंह ने बताया कि गाड़ी में दीप ट्रेडर्स मेडिकल एजेंसी, भारत नगर, सिरसा के मालिक हरविंद्र सिंह की दवाइयां रखी हुई हैं। पुलिस ने ड्रग कंट्रोलर अधिकारी सुनील कुमार को मौके पर बुलाया और जांच के दौरान गाड़ी से 12 पेटियां बरामद कीं, जिनमें से 9 पेटियों में Tapentadol गोलियां और 3 पेटियों में Pregablin कैप्सूल थे।

तीन दिनों में बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले तीन दिनों में जिले भर से करीब 3 लाख 60 हजार 735 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जिला पुलिस और आमजन के सहयोग से की जा रही है, जिससे नशा तस्करों पर कड़ी नकेल कसी जा रही है।

नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई का असर

विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई के बाद अब तस्कर मेडिकल नशा बेचने की दिशा में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं में मेडिकल नशे का चलन बढ़ा है क्योंकि ये दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं और युवा इनका नशे के रूप में प्रयोग करते हैं।

मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अपने क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स पर पैनी नजर रखें। यदि किसी मेडिकल स्टोर से नशीली या प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का सहयोग करें।

जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार के नशे के विक्रेताओं के बारे में जानकारियां रखते हैं, तो उन्हें निसंकोच पुलिस को सूचित करें ताकि कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके और ऐसे लोगों को सजा दिलवाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.