जिलाधिकारी ने अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही में टास्क फोर्स की सक्रियता का लिया जायजा

कई टास्क फोर्स नही मिली तैनात, जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के दिए निर्देश

रामपुर। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने जिले में रात्रि के समय अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पूर्व में सभी एसडीएम को दिए गए निर्देशों की जमीनी हकीकत जानने के लिए बीती रात औचक रूप से टांडा, मसवासी, दढ़ियाल, मुरसेना और खौद पहुंचकर वहां पर तैनात की गई टास्क फोर्स की सक्रियता का जायजा लिया।
जिलाधिकारी को टांडा में मंडी समिति परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर टास्क फोर्स से संबंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी उपस्थित नही मिले वहीं मसवासी में भी टास्क फोर्स तैनात नही मिली बल्कि मात्र एक कांस्टेबल और एक राजस्व कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
दढ़ियाल चौकी पर एसडीएम के नेतृत्व में टास्क फोर्स चेकिंग करते हुए मिली जिनसे जिलाधिकारी ने चेकिंग के दौरान कार्यवाही की स्थिति के बारे में पूंछा।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर पाए गए सभी मजिस्ट्रेट/अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया है और निर्देशित किया है कि ढुलमुल रवैया किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा इसलिए अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।
बीती रात जिले की सभी टास्क फोर्स द्वारा तहसील टांडा में 05, तहसील स्वार में 01, तहसील बिलासपुर में 07 और तहसील सदर में 01 सहित कुल 14 वाहन अवैध खनन एवं अवैध परिवहन में सीज किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग की समस्याओं का स्थाई तौर पर समाधान करने के लिए नए स्तर से रणनीति तैयार की जा रही है और उसके क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.