बुलंदशहर – जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश द्वारा कैम्प कार्यालय पर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभिन्न विभागों की सेवाओं, योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभागो के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विभागो की योजनाओं कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाई जाए। किसी भी दशा में डैश बोर्ड पर विभाग की खराब स्थिति प्रदर्शित न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभागों में संचालित योजनाओं, कार्यक्रम का लाभ आम जन तक समयबद्ध, गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी ढंग से मिलने के संबंध में डैशबोर्ड के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागों की योजनाओं में अधिकारियों के योगदान व प्रदर्शन के आधार पर रेंकिंग दी जाती है। इसलिए सभी सम्बंधित विभाग शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक सुगमता से पहुंचाए। यदि इसके उपरांत भी किसी विभाग के द्वारा कार्यों में लापरवाही एवं डैश बोर्ड पर रैंकिंग खराब श्रेणी में आती हैं तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।