रामपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 के आधार पर जनपद में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता नामावली में नए मतदाताओं का नाम सम्मिलित करने के साथ-साथ मृतक मतदाताओं का नाम सूची से नियमानुसार हटाने सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों तथा आवास विकास कालोनी में पहॅुचकर नॉक द डोर कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दरवाजे पर ’’मैं हॅू न’’ ’’अपना व अपनों का वोट अवश्य बनवाएं’’ विषयक स्टीकर चस्पा कर स्टीकर अभियान का शुभारम्भ कर लोगों को मतदाता जागरूकता विषय में जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रगति गैस एजेंसी सिविल लाइन में पहॅुचकर सिलेण्डरों पर भी स्टीकर चस्पा किया।
जिलाधिकारी द्वारा स्टीकर चस्पा कराने की कार्ययोजना के पीछे यह मंशा है कि प्रत्येक परिवार में पुरूष एवं महिला मतदाता जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो, उनका नाम मतदाता सूची में हो। उन्होंने कहा कि इस संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बारे में अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि लोगों को इस पुनरीक्षण अभियान का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए मतदाता अपना आवेदन वोटर सर्विस ऐप पर आनलाइन कर सकते है तथा प्रत्येक बूथों पर बीएलओ के माध्यम से विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिससे युवाओं से अधिक से अधिक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व हेम सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील उपस्थित रहे।