जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने किया कछला घाट व मंदिरों का निरीक्षण

श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, अधिकारी सजग होकर करें कार्य

बदायूँ: 25 फरवरी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कछला घाट का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं उन्होंने बिरूआ बाड़ी मंदिर, नगला मंदिर व गौरीशंकर मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने व सजग होकर कार्य करने के लिए कहा
जिलाधिकारी ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कछला घाट में सुरक्षा आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों के दोनों ओर की गई व्यवस्थाओं का मुआयना किया तथा नदी के ऊपर बने पुल से भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को एक-एक कर देखा व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने बिरूआ बाड़ी मंदिर, नगला मंदिर व गौरी शंकर मंदिर में की गई व्यवस्थाओं का मुआयना किया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सकुशल रूप से पर्व का आयोजन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.