मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार दिए निर्देश, विकास कार्यों में जनपद की रैंकिंग में हो सुधार
बदायूँ : विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि विकास कार्यों में जनपद की रैंकिंग में सुधार हो, इसलिए सभी अधिकारी पूरे मनोयोग व निष्ठा के साथ कार्य करें। केपीआई (मुख्य निष्पादन संकेतक) समझे व उसी अनुरूप कार्य करें। अपनी कमियों का विश्लेषणात्मक अध्ययन कर कमियों को दूर करें। उन्होंने जनपद को मनरेगा, एंबुलेंस 102 व 108 तथा कायाकल्प योजना में ए-प्लस श्रेणी प्राप्त होने पर बधाई दी।
विकास भवन सभागार में जनपदीय विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों का सतत् निरीक्षण व अनुश्रवण आवश्यक है। उन्होंने पूर्व में पौधारोपण कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए पौधों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए भी कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान मनरेगा, जल जीवन मिशन, विभिन्न पेंशन योजनाओं, विभिन्न आवास योजना, एन0आर0एल0एम0, एन0यू0एल0एल0, पीएम कुसुम योजना, पर्यटन विभाग से संबंधित योजनाओं आदि पर विस्तार से चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य विभाग अधिकारीगण उपस्थित रहे।