जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा के साथ नुमाइश ग्राउंड परिसर का किया निरीक्षण
रामपुर: आमजन की सुविधा के दृष्टिकोण से उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय तथा प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी कार्यालय को रामपुर शहर स्थित नुमाइश ग्राउंड परिसर में स्थानांतरित करने के लिए प्रशासनिक स्तर से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा के साथ नुमाइश ग्राउंड परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों विभागीय कार्यालयों के लिए आवंटित स्थल पर विभागीय कार्यों के बेहतर संपादन के दृष्टिकोण से सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी यह करें कि कार्यालय परिसर में आमजन की सुविधा के दृष्टिकोण से सभी जरूरी मूलभूत सुविधाओं की अनिवार्य रूप से उपलब्धता होनी चाहिए। कार्यालय के स्थानांतरण की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत इस सम्बन्ध में आमजन मानस में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि उन्हें कार्यालय स्थानांतरण के सम्बन्ध में भलीभांति जानकारी रहे और अनावश्यक असुविधाओं का सामना न करना पड़े।