जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने दयावती मोदी एकेडमी प्रशिक्षण केंद्र और रोडवेज बस अड्डे का लिया जायज़ा

Holi Ad3

रामपुर। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने दयावती मोदी एकेडमी पहुंचकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अलग अलग कमरों में मतदान और मतगणना के लिए विभिन्न चरणों के लिए प्रशिक्षण की प्रक्रिया और बारीकियों को जाना।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य सहित अन्य अधिकारी गण और डीएमए की प्रधानाचार्या भी मौजूद रहीं।

जिलाधिकारी ने रोडवेज बस अड्डे का किया निरीक्षण

Holi Ad2

Holi Ad1

रामपुर, जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने रामपुर रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया और बसों के संचालन की स्थिति के बारे में रोडवेज कर्मियों से जानकारी ली। रोडवेज बस अड्डे पर बिलासपुर की तरफ जाने वाली बसों और यात्रियों की सुविधा के लिए जिलाधिकारी ने लंबे समय से बंद पड़े गेट नंबर 2 को तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए और कहा कि इसी गेट से बिलासपुर की तरफ बसों का आवागमन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोडवेज बसें बस अड्डे परिसर से होकर गुजरनी चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा मिले और मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य भी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.