किसान मेला रठौंडा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष खाली राम लोधी और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
रामपुर। 6 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित हो रहे किसान मेला रठौंडा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री खाली राम लोधी और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मेला परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने मेला आयोजन को लेकर तैयारियों के बारे में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व एसडीएम मिलक से जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि मेला मजिस्ट्रेट की तरफ से आवश्यकता अनुरूप ड्यूटी लगा दी गई है तथा आम जनमानस को जरूरत पड़ने पर त्वरित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए भी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करा लिए गए हैं।
पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं ताकि प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला परिसर में स्थापित पोल और तारों के दुरुस्त होने संबंधी प्रमाण पत्र अधिशासी अभियंता विद्युत उपलब्ध कराएंगे साथ ही जगह जगह साइनेज भी लगे होने चाहिए ताकि आम जनमानस को पार्किंग सहित विभिन्न निर्धारित स्थलों के बारे में जानकारी रहे।
उन्होंने कहा कि मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके लिए उन्होंने खाद्य सुरक्षा की टीमों को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया।
मेला परिसर में खाद्य सामग्री तैयार करने वाले लोग सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर का ही उपयोग करेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए बेहतर प्रबंधन बहुत जरूरी है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी गण मौजूद रहे।