रामपुर । रामपुर जिले में अत्याधिक ठण्ड एवं शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन के साथ रोडवेज बस स्टेशन पर नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहॉ पर बने रैन बसेरे का बारीकी से जायजा लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर को निर्देशित किया कि स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित हो तथा रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे को सुव्यवस्थित ढंग से पूरी तरह से कवर किया जाए ताकि वहाँ ठहरने वाले व्यक्तियों को ठण्ड का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अलाव व हीटर, लिहाफ आदि की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से हो।
जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए एआरएम रोडवेज से वहॉ पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।