रामपुर। 1 जनवरी 2024 के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों एवं सभी एसडीएम के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल मतदेय स्थल वार बूथ लेवल एजेंट नामित कर दें और पात्र व्यक्तियों के फॉर्म 6, 7 व 8 भरवाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जनपद का इलेक्टरल पापुलेशन रेशों 60 प्रतिशत होना चाहिए परंतु विधानसभा रामपुर को छोड़कर अन्य विधानसभा में यह रेशियों मानक के अनुरूप नहीं है इस पर भी सभी एसडीएम को प्रभावी कार्य करने की जरूरत है। जिले का जेंडर रेशियों 905 होना चाहिए परंतु वर्तमान में यह रेशों 871 है। सभी एसडीएम जेंडर रेशियों पर भी विशेष ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूटे नहीं और अपात्र व्यक्ति का नियमानुसार नाम सूची से काटना भी जरूरी है।
मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 8 हजार फॉर्म-6, 6 हजार फार्म-8 के साथ ही प्रत्येक तहसील को पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए 500 का लक्ष्य दिया गया है।
उसके साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का शत प्रतिशत सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। जिले में जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को सम्बन्धित एसडीएम के साथ राजकीय महाविद्यालयों और इंटर कोलेजों में कैम्प व जागरूकता अभियान के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।