रामपुर। मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत मिलक में ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। मिलक में मंडी समिति से पटवाई रोड तक प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण के लिए 94 काश्तकारों से 22 गाटों में कुल 1.3069 हेक्टर जमीन ली जानी है। स्थानीय लोगों की सुविधा और परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह काश्तकारों की सहमति के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर यथाशीघ्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उपलब्ध कराएं ताकि नियमानुसार कार्रवाई पूर्ण करते हुए कार्य को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह और एसडीएम मिलक मोनिका सिंह भी मौजूद रहीं।