आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

प्रभारी अधिकारी और अपर प्रभारी अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

रामपुर, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत तैयारियों एवं विभिन्न स्तरों पर होने वाली कार्यवाहियों को समयबद्ध पूर्ण कराने के लिए तैनात किए गए प्रभारी और अपर प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रभारी अधिकारी और अपर प्रभारी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी गंभीरता दिखाएं साथ ही यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का शब्दशः अनुपालन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एसडीएम की जिम्मेदारी निर्वाचन के दौरान काफी बढ़ जाती है इसलिए सभी एसडीएम अपने नेतृत्व में एक अच्छी टीम बनाएं ताकि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से आने वाले विभिन्न पत्रों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही हो सके।
उन्होंने कहा कि बूथों पर सभी निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए तथा अधिशासी अभियंता विद्युत यह सुनिश्चित करें कि हर बूथ तक अनिवार्य रूप से विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर मानक के अनुसार ह्वीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी के स्तर से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए वॉलिंटियर्स तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना कार्मिकों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि बूथों पर ईवीएम और विभिन्न प्रपत्रों से जुड़ी कार्यवाही के दौरान उन्हें कोई समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में सीडीओ नन्द किशोर कलाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, एडीएम वित्त हेम सिंह, एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.