रामपुर। जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ से विकासखंड शाहबाद के ग्राम मतवाली के दिव्यांग चमन और ग्राम मथुरापुर के दिव्यांग धर्मवीर ने मिलकर आवास बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए आवास बनवाने की योजना के बारे में सुनकर वह जिलाधिकारी से मिलने आए हैं। जिलाधिकारी ने दोनों दिव्यांग जनों का हाल-चाल जाना और खंड विकास अधिकारी शाहबाद को निर्देश दिए कि वे तत्काल दोनों की आवास की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट प्रेषित करें।उन्होंने दोनों दिव्यांग जनों को कंबल प्रदान किया तथा कहा कि सत्यापन रिपोर्ट में यदि दिव्यांगजन वास्तविक रूप से जरूरतमंद होंगे तो उनके आवास जरूर बनवाये जाएंगे। जिला प्रशासन की मिशन समर्थ 2.0 की मुहिम धरातल पर सार्थक साबित हो रही है।जिलाधिकारी की इस विशेष मुहिम से जिले के दिव्यांगजनों को अपनी छत मिल रही है और उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है।