जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दीक्षित कॉलेज में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

साइबर अपराध, सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग और मिशन शक्ति के बारे में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

रामपुर :आज जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र द्वारा दीक्षित कॉलेज, रामपुर में साइबर अपराध जागरूकता, सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग और मिशन शक्ति के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

साइबर अपराध और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर जानकारी:
कार्यशाला में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अध्यापकगण और छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने, और फेक न्यूज के खंडन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर बिना समझे किसी भी सूचना को शेयर नहीं करना चाहिए और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली अफवाहों का खंडन करना चाहिए।

मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा:
इस अवसर पर मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर (1090, 1076, 1930, 181, 108, 112 आदि) के बारे में जानकारी दी और बताया कि इन नंबरों का उपयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इन नंबरों की जानकारी दी और महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में काम करने की प्रेरणा दी।

इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.