मिर्जापुर: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं शादी अनुदान स्वीकृत समिति की बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना के जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं शादी अनुदान स्वीकृत समिति की बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि पिछड़ी जाति शादी अनुदान में 925 लोगों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 92 लाख 60000 रुपए प्राप्त हुआ है जिससे 463 लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाएगा दिनांक 18.7.2024 तक कुल 541 आवेदन पत्र आनलाइन प्राप्त हुए हैं जिसके सापेक्ष खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी स्तर से 193 आवेदन अग्रसारित किए गए हैं 15 निरस्त किए गए हैं 333 आवेदन कार्यवाही हेतु लंबित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि लंबित 333 आवेदन को एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से आवेदन कराना सुनिश्च

Leave A Reply

Your email address will not be published.