जनपद न्यायाधीश व डीएम ने विजेताओं को शील्ड देकर किया सम्मानित

स्वच्छता अपनाने से बीमारियां रहती हैं दूर,भावी पीढ़ी पढ़ाई के साथ स्वच्छता को अपनाएं

इंतजार हुसैन की रिपोर्ट

बदायूँ.कहा जाता है कि क्लीनलीनेस इस नेक्स्ट टू द गॉडलीनेस अर्थात स्वच्छता ही ईश्वरत्व के समान है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत तीन संवर्गों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। अंतिम प्रणाम प्राप्त होने के बाद शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज के हॉल में जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल व डीएम मनोज कुमार ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता अपनाने से बीमारियां दूर होती हैं। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों व अन्य लोगों से आह्वान किया कि वह अपने घर व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखें तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने भावी पीढ़ी से आह्वान किया कि वह पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई करें साथ ही स्वच्छता को अपनाएं व स्वच्छता प्रहरी बनकर दूसरों को प्रेरित करें।

प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश जी ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा 01 वर्ष से 05 वर्ष, 06 वर्ष से 12 वर्ष तथा उससे अधिक के तीन संवर्गों में स्वच्छ भारत विषय पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं आहूत की गई। शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश व डीएम ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विजेताओं में सीनियर वर्ग में निबंध प्रतियोगिता में आन्या साहू प्रथम, तूबा मिर्जा द्वितीय, राजनन्दिनी तृतीय स्थान पर रहीं तथा चित्रकला प्रतियोगिता में उज़मा खानम प्रथम, आन्या साहू द्वितीय व अदिति वार्ष्णेय तृतीय स्थान पर रहीं।

द्वितीय संवर्ग में निबंध प्रतियोगिता में यशपाल प्रथम, गुल्जन द्वितीय, नंदिनी राठौर तृतीय स्थान पर रहीं तथा चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशांत सिंह प्रथम, इशिका द्वितीय व नसरीन ने तृतीय स्थान हासिल किया है।

तृतीय संवर्ग कीं निबंध प्रतियोगिता में पार्वती प्रथम, फारिया बी द्वितीय व अंजलि तृतीय रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में काव्या पटेल प्रथम, पारुल द्वितीय व गुनगुन तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को जनपद न्यायाधीश ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी की अध्यापिका शुची गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर डीएम मनोज कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज छत्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय महिला इंटर कॉलेज, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वामी भारती सहित अन्य अध्यापक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.