रामपुर। नवयुक्त जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार के नेतृत्व में जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा के प्रथम बार रामपुर आगमन पर संगठन के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा और पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
महापुरुषों को श्रद्धांजलि, लाभार्थी मेले में किया संबोधन
स्वागत समारोह के बाद रिवरसाइड होटल, जीरो प्वाइंट पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहां से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात नुमाइश ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय लाभार्थी मेले में पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार और जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने प्रदेश सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष पर हमला, CO अनुज चौधरी के बयान का समर्थन
चमरूआ ब्लॉक में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया। CO अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “उनका बयान कहीं से भी गलत नहीं है। समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने के लिए यह एक सकारात्मक विचार है। विपक्ष इसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर लोगों को गुमराह कर रहा है।”
उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा, “इनकी मानसिकता आज भी नहीं बदली है। अधिकारियों पर गलत काम करने का दबाव बनाना इनकी फितरत है, लेकिन अब प्रदेश में योगी जी की सरकार और देश में मोदी जी की सरकार है, जो समाज से जातिवाद खत्म करना चाहती है।”
मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र, जाट समुदाय के लिए सम्मान की बात
उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार में मुजफ्फरनगर में जाट समुदाय के साथ अन्याय हुआ था। हमारी सरकार ने उन्हें सम्मान दिलाया है। मैं पूरी तरह से CO अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करता हूं।”
कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, जिला उपाध्यक्ष जगपाल यादव, मोहन कुमार लोधी, संजय चौधरी, देवकरन गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, ऋषि पांडे, पारुल अग्रवाल, शकुंतला लोधी, संजय पाठक, अजय बाबू गंगवार, अंकुश चौधरी, कृष्ण अवतार लोधी, अवधेश शर्मा, विक्रम सिंह, कमल लोधी, कांता प्रसाद लोधी, अनु सक्सेना, राजू सुमन, देवेंद्र सिंह सैनी, अजीत गौतम, सतपाल दिवाकर, मनीष लोधी, शंकर सैनी, अमित दिवाकर, आकाश सक्सेना, अरिजीत सक्सेना, योगेंद्र गंगवार, अमित गंगवार, रघुवीर गंगवार, महेंद्र मौर्य, पवन शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने रामपुर में संगठन की मजबूती और प्रदेश सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।