- रिपोर्ट : अशोक महान
अलवर। आज जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, और आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान, डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में CHC (कॉम्म्युनिटी हेल्थ सेंटर) स्तर पर पैकेज बुकिंग में वृद्धि की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।
इसके साथ ही, उन्होंने जिले को टीबी मुक्त करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की बात भी कही और टीबी के नियंत्रण हेतु कार्ययोजना के अनुसार कार्यों को तेज़ी से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को विभाग की योजनाओं से त्वरित लाभान्वित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की।