अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा

जिले में 1 से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण, 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान 100 दिवसीय सघन टी.बी. खोज अभियान के अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतें टी.बी. मुक्त घोषित, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

रामपुर: अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय समन्वय समिति व जिला क्षय रोग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों जैसे- आशा, एएनएम, आँगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य के द्वारा किये जा रहे कार्यो में गुुणवत्ता एवं प्रगति की मॉनीटरिंग चिकित्सा अधिकारी को करते रहने हेतु निर्देशित किया। संबंधित एमओआईसी अपने अधीनस्थ ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का रूटीन रजिस्टर/आशा डायरी का भी निरीक्षण करें तथा गावों में भ्रमण के दौरान कार्यो का सत्यापन एवं आम जनता का फीडबैक भी लें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी सिंह ने बताया गया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें दिनांक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों की समन्वयता के साथ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम/दस्तक अभियान व जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के साथ-साथ वेक्टर वार्न डिजीज सहित अन्य संचारी रोगों की स्थिति, बचाव, उपचार के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी मॉनीटरिंग डब्लू0एच0ओ0 व यूनीसेफ सहित अन्य स्वास्थ्य सम्बंधी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा की जाती है। एडीएम ने संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों आदि में अब तक की गयी तैयारियों व विभिन्न स्तरों पर समन्वय समिति की बैठकों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिनांक 10 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्री, ए0एन0एम0 द्वारा घर-घर जाकर ए0ई0/जे0ई0/बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर 102/108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम दस्तक देगी और सभी घरों के कूलर, पुराने टूटे बर्तन, मिटटी के गमले, पॉटस, टायर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, पानी स्टोर के बर्तन आदि को चेक करेंगी तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।
एडीएम ने जनपद में संचारी रोग नियत्रंण अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत कृषि, पशुपालन नगरपालिका, नगर निकाय, पंचायतीराज सहित सम्बंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर अपने विभागीय कार्याे एवं उत्तरदायित्वों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव हेतु नगर विकास विभाग सहित नगर पालिका परिसर को साफ सफाई, नालियों की सफाई, अपशिष्ट जल निकासी, फॉगिंग कराते रहने का निर्देश दिया है तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों तथा निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के प्रति बच्चों महिलाओं आदि को घर-घर दस्तक देकर जागरूक करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने जनपद में संचारी रोगो के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष संवेदनशीलता बरतने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान 7 दिसंबर, 2024 से 24 मार्च, 2025 तक चलने वाले सब दिवसीय सघन टी.बी. मुक्त अभियान के तहत 15 ग्राम पंचायत को टी.बी.मुक्त घोषित किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि 15 ग्राम पंचायतों में कमशः ब्लॉक बिलासपुर से बहादुरगंज, बेडपुर, चौकोनी, सिरसखेडा, अनवरिया तलिबाबाद, टेमरा, ब्लॉक स्वार से बिजरा, चक गजरौला, फैजुल्लानगर, इमरता नियर अकबराबाद, खानपुर गर्दी, किशनपुर मौलागढ, नगालिया, सूरजपुर एवं ब्लॉक चमरव्वा से मनकरा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के मानकों को पूर्ण कर वर्ष 2024 के लिये टीबी मुक्त घोषित की गयी है।
विश्व टीबी दिवस पर टीबी मुक्त पंचायत सम्मान समारोह एवं 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक सैदनगर के डा सुमन लाल व उनकी टीम एवं स्लॉक स्वार के डा अजीम व उनकी टीम के अधिकरियों व कर्मचारियो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर 5 टीबी रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गयी।
इस अवसर पर समस्त एन०टी०ई०पी० स्टॉफ, ब्लॉक अधीक्षक, 15 ग्राम प्रधान, बी०डी०ओ०, डा हिमान्शु गुप्ता आई०एम०ए०प्रतिनिधि, डा ताज खान, दिनेश शर्मा अध्यक्ष फार्मा एसोसिएशन, डा रमेश कुमार, कुमार एक्स रे डायग्नोस्टिक सेन्टर मिलक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.