रामपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रत्याशियों के खर्च की मॉनिटरिंग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप गठित टीमों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक टीम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी। यदि किसी स्तर पर संशय की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके संबंध में दिशा निर्देशों का अध्ययन करने के उपरांत कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि में समयबद्धता का काफी महत्व है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और समयबद्धता का ध्यान रखते हुए हर कार्रवाई समय से संपादित होनी चाहिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे.