जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारीयों के साथ की बैठक

रामपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लगे मतदान कार्मिकों के सम्बन्ध में बैठक की गयी।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी सहित समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी एवं चिकित्साधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक के दौरान उपस्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि विगत विधानसभा उप निर्वाचन-2023 में मतदान कार्मिंक के रूप में लगे लगभग 88 शिक्षक निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये थे, जिनके विरूद्व तत्समय कार्यवाही की जा चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्तमान लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित शिक्षकों को तत्काल चेतावनी निर्गत कर दें कि यदि उनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतते हुए अपनी ड्यूटी नहीं की जाती है, तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधितत्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही अमल में लायेंगे।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी शिक्षक/शिक्षिका को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई गम्भीर समस्या हो, तो तो ऐसे शिक्षकों से प्रत्यावेदन प्राप्त कर मुख्य चिकित्साधिकारी रामपुर द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और मेडिकल बोर्ड तत्काल ऐसे प्रत्यावेदनों पर निर्णय लेते हुए उसकी आख्या प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को उपलब्ध करायेंगे। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक मेडिकल बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही करेंगे। समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को मतदान कार्मिंक प्रशिक्षण के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं और साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि उनके विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मतदान कार्मिक के रूप में लगे समस्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं की अनिवार्य रूप से शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये और यदि कोई भी शिक्षक/शिक्षिका अनुपस्थित पायी जाती है, तो तत्काल उन्हें आगामी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया जायेगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रशिक्षण से छूटे शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा आगामी दिवस में शतप्रतिशत प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है अथवा नही? इसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपुर समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों से प्राप्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिंक को उपलब्ध करायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी रामपुर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपुर से प्राप्त रिपोर्ट के क्रम में नियमानुसार तत्काल अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को यह भी निर्देश दिये जाते हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त मतदान कार्मिंको की उपस्थिति पंजिका बनवाई जाये और उस पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त मतदान कार्मिंकों की उपस्थिति के हस्ताक्षर कराये जायें। इस हेतु अलग से किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगायेंगे।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपुर को यह भी निर्देशित किया गया है कि जिस दिन पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी उस दिन रवानगी स्थल पर समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और डिकोडिंग के दौरान समस्त कार्मिक (बेसिक शिक्षा) को उनकी ड्यूटी प्राप्त कराकर गन्तव्य के लिए रवाना करायेंगे।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह खण्ड शिक्षाधिकारी मिलक को बैठक समाप्ति के पश्चात उपस्थित होने तथा विलम्ब के सम्बन्ध में कोई सन्तोषजनक उत्तर न देने के सम्बन्ध में कारण बताओं नोटिस निर्गत कर उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करेंगे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.