जिला समन्वयक (मिड डे मील ) कर्मचारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली टीम ने जनपद बिजनौर में तैनात जिला समन्वयक (मिड डे मील ) रासु चौहान को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल रासु चौहान (निवासी रामूरूपपुर थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर को महाराणा प्रताप सेवा संस्थान मुरादाबाद) मिड डे मील की आपूर्ति जनपद बिजनौर में करते था। विजिलेंस टीम ने रासु के सुपरवाइजर धर्मेंद्र कुमार पुत्र श्री सुखबीर सिंह निवासी ग्राम खाई खेड़ा थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद से ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक टीएम ने उसकी पत्नी आकांक्षा चौहान ब्लॉक प्रमुख नूरपुर जनपद बिजनौर के कार्यालय में रासु को गिरफ्तार किया।

सूत्रों के अनुसार राशु ने रिश्वत से देश के कई शहरों में कई सौ करोड़ की प्रॉपर्टी अपने परिवार , रिश्तेदारो और बेनामी नामो पर खरीद रखी है। बताते है कि इन्हे नूरपुर विधानसभा के रहने वाले एक पूर्व मंत्री का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.