बदायूं/ बिसौली। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं बिसौली विधानसभा के प्रभारी लोकपाल सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव उमेश मिश्रा के संयुक्त संयुक्त नेतृत्व में दलित संवाद गौरव चौपाल सभा का आयोजन बिसौली विधानसभा के ग्राम पेपल एवं नवाबपुर पस्तौर में आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वजीरगंज के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कठेरिया एवं बिसौली ब्लाक के अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने कार्यक्रमों का आयोजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दलित गौरव संवाद चौपाल सभा में उपस्थित दलित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव लोकपाल सिंह ने कहा कि आज हम कांग्रेसजन आपके बीच में राहुल गांधी जी का प्रियंका गांधी जी का और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश लेकर आए हैं कि हमारे नेता भीमराव बाबा अंबेडकर साहब ने जो संविधान में हमारे दलित भाइयों को स्थान दिया है उसे संविधान को पालन इसी अनुरूपता एवं स्वाभिमान के साथ होना चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव उमेश मिश्रा ने कहा कि हम आपके बीच में यह दलित गौरव अधिकार पत्र भी भरवाने आए हैं और इसमें अपने क्षेत्र की आप पांच मुख्य मांगे लिखें और इन मांगों को हम जिला स्तर तक प्रदेश अवसर तक और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएंगे और यह मांगे जो आगे आने वाला 2024 का चुनाव है। पूरे प्रदेश से जब इकट्ठे होकर जाएंगी यही हमारा मुख्य चुनाव एजेंडा भी होगा। इस अवसर पर अमित सागर ,सतेंद्र सागर, श्री कृष्ण सागर प्रेम शंकर ,चरण सिंह भारती, गंगा चरण यादव, भूपेंद्र सागर ,आदेश भारती, बृजेश बाबू वाल्मीकि दीपक बाबू, आदेश सागर आदि दर्जनों ग्रामीण जन व ब्लॉक पदाधिकारी शामिल रहे।