जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने उचित मूल्य की दुकानों का किया निरीक्षण, वितरण व्यवस्था का लिया जायजा

जिला कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकान जीएसएस कोटकासिम को किया सस्पेंड

खैरथल-तिजारा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने मंगलवार को उचित मूल्य दुकान जीएसएस कोटकासिम, उचित मूल्य दुकान कोटकासिम, उचित मूल्य दुकान गुरगचका का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राशन वितरण की पारदर्शिता, स्टॉक रजिस्टर, रेट लिस्ट, खाद्यान्न रखरखाव एवं वितरण की वास्तविक स्थिति का गहनता से अवलोकन किया।

जिला कलेक्टर ने दुकानदारों से नियमित वितरण, रिकॉर्ड संधारण और उपभोक्ताओं को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पाया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति कोटकासिम में दुकान में खाद्यान्न रखरखाव सही ढंग से न रखने पर जिला कलेक्टर ने जीएसएस कोटकासिम के लाइसेंस को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान आमजन से संवाद करते हुए कलेक्टर ने राशन की मात्रा और समय पर वितरण को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्र के जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जगदीश गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.