पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा पुलिस कार्यालय में विशिष्ट प्रशस्ति पत्र वितरण एवं थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण
विशिष्ट पुलिसकर्मियों को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र
रामपुर, 10 दिसंबर 2024। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र द्वारा आज पुलिस कार्यालय पर माननीय न्यायालय में गिरोहबन्द अधिनियम से संबंधित प्रचलित वादों के निस्तारण में प्रभावी योगदान देने के लिए माह नवंबर 2024 में 06 अभियोगों में अभियुक्तों को दोषसिद्ध कराने पर अभियोजन कार्यालय में नियुक्त मुख्य आरक्षी 671 योगेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी 241 सलमान अहमद और आरक्षी 463 सत्यकुमार को विशिष्ट प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर एसपी ने इन पुलिसकर्मियों की सराहना की और उनके कार्यों को प्रोत्साहित किया।
पुलिस अधीक्षक का थाना मिलक में पैदल गश्त और निरीक्षण
आज 09 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने थाना मिलक क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मिलक भी उनके साथ थे। एसपी ने इस गश्त को महत्वपूर्ण/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर किया ताकि जनता को सुरक्षा का एहसास हो सके।
थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण
इसके साथ ही, एसपी ने उसी दिन थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में बनाए गए अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, फ्लाई शीट आदि का रख-रखाव और साफ-सफाई की स्थिति की जांच की। साथ ही, थाना परिसर में बने कम्प्यूटर कक्ष, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना और हवालात आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।