उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात सुरजीत सिंह ने कार में अपनी पिस्टल से गोली से खुद को उड़ा लिया। अभी आत्महत्या की सही वजह नहीं पता चली है लेकिन इसके पीछे कुछ पारिवारिक वजह बताई गई है। उसे गंभीर हालत में बदायूं के मेडिकल कालेज में जब ले जाया गया तो वहां मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी होने पर परिवार में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,
कासगंज निवासी सुरजीत यहां आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। इससे पूर्व में वह तत्कालीन जिलाधिकारी की कोठी पर भी कार्य देखते रहे। कई बार जिलाधिकारी के दौरे में सुरजीत सक्रियता से अपनी ड्यूटी निभाते देखे जाते रहे। मुरादाबाद में कलेक्ट्रेट का सभी स्टाफ इस खबर की सूचना पर हतप्रभ रह गया। कुछ दिन पहले आपदा विशेषज्ञ को जिन लोगों ने अच्छा भला देखा वह अचानक ऐसा कदम उठा लेगा किसी ने सोचा भी नहीं था। पता चला है कि दो तीन दिन पहले वह अपने घर कासगंज गया था। आखिर उसने अचानक कैसे यह कदम उठा लिया यह अभी तक साफ नहीं है।
