दिव्यांग बच्चों को दूरदर्शन व राजकीय मूक बधिर विद्यालय का कराया गया विजिट

बदायूं। दिव्यांग बच्चों को दूरदर्शन व राजकीय मूक बधिर विद्यालय का विजिट कराया गया। समेकित शिक्षा बदायूं अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती के निर्देश में सहायक बित्त एवं लेखाधिकारी मुनीश कुमार श्रीवास्तव जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बरेली के लिए रवाना किया। इससे पूर्व विकाश क्षेत्र सालार पुर , दातागंज , वजीरगंज , विसौली , कादरचौक से स्पेशल एजुकेटर द्वारा दिव्यांग बच्चों को सुबह बुलाया गया था और अभिभावकों से विजिट पूर्व सहमति भी प्राप्त किया गया था।
संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय बरेली में प्रधानाध्यपक बलवंत सिंह द्वारा सभी बच्चों का स्वागत किया गया क्रम से पूर्व से संचालित कक्षा कक्ष में बच्चों की टीम बनाकर पूरे विद्यालय का भ्रमण कर उपस्थित बच्चों से मेल मिलाप करा कर बच्चों को संकेत में वातावण , कम्प्यूटर रूम , पुस्तकालय जानकारी दिया । सभी बच्चे गार्डन में मौजूद झूला फिसल पट्टी आदि का आनन्द लिया । इसके उपरांत बच्चों को दूरदर्शन केंद्र का अवलोकन कराया गया ।जहां बच्चों को स्टुडियो , रिकॉडिंग स्थल , साक्षात प्रशारण का प्रदर्शन करके बच्चों को दिखाया , बच्चे अपनी फोटो वीडियो को दूरर्दशन से टी वी पर देखकर बहुत खुश हुए।
जाते समय बस में बच्चों को कुरकुरे ,जलेबी ब्रेड पकौड़े व वापसी में बच्चों को ढाबे पर भोजन कराया गया ।
इस अवसर पर जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह का सहयोग मिला स्पेशल एजुकेटर रज्जन सिंह ,राजेश कुमार मौर्य सुरेश बाबू , नरेंद्र प्रताप सिंह , संतोष कुमार राय , इन्दल कुमार , मनीष देवी , आसुतोष मिश्रा , तेजप्रताप , मुकेश कुमार सुरेश कुमार मिश्रा बच्चों को बुलाने व भेजने में सहयोग रहा। पूरे विजिट में दिव्यांग बालिकाओं की देख रेख के लिये आशा देवी ,रेखा देवी ने बहुत सहयोग किया । शाम को सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर स्पेशल एजुकेटर द्वारा पहुंचाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.